SBI Clerk Vacancy 2025
JOBS OPPORTUNITIESBREAKING NEWSFEATURED
SBI Clerk Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से जल्द ही क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया shuru ho chuki agar ap ko iss bharti ruchi apply jaror kare.
SBI Clerk Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से जल्द ही क्लर्क पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया shuru ho chuki agar ap ko iss bharti ruchi apply jaror kare. । इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 6589 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रकिया 22 August 2025 से शुरू हुई थी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 September 2025 तय की गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक State of India ki official website par apply kar sakte hai ya apko iss वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 में मेन एग्जाम नवंबर 2025 में होगा।
Educational qualification (शैक्षणिक योग्यता)
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि parkihya parman patar 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवार केवल bharat kevkisi एक राज्य के लिए आवेदन कर सकते हैं। agar umeedwaar ik se jiyda rayao mein apply karege toh ya mannya nhi hoga आवेदन से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि जिस भी राज्य के लिए आप आवेदन कर रहे हैं, आपको वहां की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। agar eas nahi hai toh avedan na kiya jaye.
Age Limit (आयु सीमा)-
आवेदक की आयु 20 वर्ष से कम और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए is aavedak ki age limit shaparsht hai । उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 अप्रैल 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 अप्रैल 1998 से पहले की और 1 अप्रैल 2025 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
Salary वेतनमान - 17,800 रुपये - 46,920 रुपये। बेसिक पे 19,700 रुपये।
Application fee (आवेदन शुल्क)- ueemdwaro ko fees ke charges category ke hisab se dine hove Or hai bhi jarori.
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा Sc, । एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
Selection process (चयन प्रक्रिया)- pariksha ko teen bhago main baata giya hai perilience Mains and Interview.
सबसे पहले ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा होगी jis mein umeedwaar ko objective types Or Mq types question puche jayege । इस mein पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी की लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा।
Pattern of prelims exam (प्रीलिम्स परीक्षा का पैटर्न)-
यह परीक्षा takriban1 घंटे की होगी जिसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और तार्किक क्षमता से सम्बन्धित कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे har question par 2 marks diyegye । प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 100 अंक निर्धारित होंगे। इंग्लिश सेक्शन के लिए 30 अंक और न्यूमेरिकल और रीजनिंग के लिए 35, 35 अंक होंगे। पूरी परीक्षा के लिए एक घंटा और एक सेक्शन के सवाल करीब 20 मिनट में अभ्यार्थी को हल करने होंगे। प्रीलिम्स परीक्षा में main nagative marking hoti hai प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।
Pattern of Mains exam : SBI Clerk सिलेबस 2025: यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि SBI Clerk परीक्षा अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की तुलना में थोड़ी चुनौतीपूर्ण होती है। SBI Clerk अधिसूचना 2025 के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक ने प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, दोनों के लिए iss mein परीक्षा पैटर्न में संशोधन किया है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को मेरिट सूची में शामिल किया जाएगा।
Local Language Proficiency Test Pattern
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि चुनी गई स्थानीय भाषा की परीक्षा केवल उन लोगों के लिए है जो यह साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने कक्षा 10 या 12 में चुनी गई भाषा का अध्ययन मार्कशीट या प्रमाण पत्र के माध्यम से किया है। किसी विशिष्ट राज्य में इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य/संघ राज्य क्षेत्र/विशेष क्षेत्र की स्थानीय भाषा पढ़ने, लिखने, बोलने और समझने में सक्षम होना चाहिए।
प्रारंभिक वेतन लगभग 46,000 येन प्रति माह है, जिसमें दो अग्रिम वेतन वृद्धि शामिल है और यह स्थान के अनुसार भिन्न होता है।
आवेदन प्रक्रिया:- ऑनलाइन आवेदन:6 अगस्त से 26 अगस्त, 2025 तक, उम्मीदवार SBI करियर वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए ₹750; अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन (PwBD) और अन्य पिछड़ा वर्ग (XS) उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।